4 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को थाना ओल्ड पुलिस टीम ने तलाश कर किया परिजनों के हवाले,

0
1

वर्दी ही नही हमदर्दी भी- फरीदाबाद पुलिस

फरीदाबाद- हरियाणा सरकार के द्वारा 01 जुलाई से “Operation Smile” के तहत एक विषेश अभियान चलाया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देशानुसार व पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जसलीन कौर के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना ओल्ड फरीदाबाद की पुलिस टीम ने एक 4 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को तलाश किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना ओल्ड फरीदाबाद की टीम ने बसेल्वा कॉलोनी से एक 4 वर्षीय बच्चे को तलाश किया। बच्चे से नाम पता पूछताछ गया जो वह अपना पता नही बता पा रहा था। जिसपर पुलिस टीम ने बच्चे को पुलिस की गाडी में बैठा कर जगह-जगह घूम कर बच्चे को दिखलाकर उसके परिजनों की तलाश के प्रयास किए गए, आखिरकार पुलिस की कडी मेहनत के बाद बच्चे के वारसान के बारे में पता चला। गुमशुदा बच्चा गढी मोहल्ला का रहना पाया गया। बच्चे को उसके परिजनों के हवाले किया। परिजनों ने बताया कि बच्चा खेलते हुए घर से बहार निकल गया था। परिजनों को बच्चा मिलने पर उनके द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here