फरीदाबाद- 10 दिसम्बर 2024
बता दे कि अपराध शाखा टीम 09 दिसम्बर को गस्त पर थी। गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि सन्दीप उर्फ़ सोनू वासी प्रेस कालोनी, मादक पर्दाथ स्मैक बेचने व सप्लाई करने का काम करता है, जो स्मैक बेचने के लिए प्रेस कालोनी मे खड़ा है। जिस पर अपराध शाखा टीम ने काबू करके उसके विरुद्ध थाना मुजेसर में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कराया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी स्मैक को दिल्ली में किसी व्यक्ति से 20000/-रु में खरीद कर लिया था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर पूर्व में 2 मामले अवैध नशा तस्करी के थाना मुजेसर में दर्ज है।