
Front News Today: हिंदू जागरण मंच आगरा द्वारा डेढ़ साल की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद दौरैठा के गांव के प्राचीन चामुंडा मंदिर की चारदीवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है
कुछ विधर्मियों द्वारा मंदिर की दो बीघा जमीन को घेरने का प्रयास किया जा रहा था आगे बड़ कर डेढ़ साल पहले द्वार हिंदू जागरण मंच के सैकड़ों राष्ट्र रक्षकों के साथ अमित चौधरी जी के नेतृत्व में इस जमीन को घेरने से रोका और ग्रामवासियों के सहयोग से प्राचीन मंदिर की चारदीवारी करने के लिए आगे बड़े पर उस समय एडीएम सिटी एसडीएम व जिला अधिकारी के हस्तक्षेप से कार्य को 7 दिन के लिए जांच कराने के बहाने रोका गया था लेकिन विधर्मी खमान सिंह द्वारा अपनी ताकत दुरूपयोग कर गलत तरीके से कार्यकर्ताओं के नाम से मुकदमा पंजीकृत कराये गये खमान सिंह जिसका स्कूल मंदिर के बगल में है इस विधर्मी ने मंदिर की जमीन को स्कूल की मान्यता के लिए मैदान के रूप में दिखाया था गांव के हजारों लोग एक तरफ हैं जबकि यह खमान सिंह नाम का व्यक्ति एक तरफ जो अपने दायित्व का दुरुपयोग कर रहा है बताया जाता है।

खमान सिंह संसद भवन की सिक्योरिटी में है यह नेताओं व सांसद विधायकों का नाम लेकर आज तक इस जमीन पर निर्माण कार्य होने नहीं दिया जबकि यह सारी जमीन चामुंडा माता मंदिर 400 साल पुराना है इस मंदिर के लिए मुरली बाबा ने इस जमीन को मंदिर के लिए छोड़ दिया था आज भू माफियाओं की निगाह इस जमीन पर पड़ी तो हिन्दू जागरण मंच व ग्राम वासियों ने चंदा एकत्रित करके इस प्राचीन मंदिर की चारदीवारी कराने का बीड़ा एक बार फिर उठाया
आज योगी जी का युग है और योगी जी की सरकार में कोई भी विधर्मी मंदिर की जमीनों पर कब्जा नहीं कर सकता हिन्दू जागरण मंच के सैकड़ों राष्ट्र रक्षकों के साथ सतीश शिवाजी जिला अध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच, राजेश वर्मा प्रांतीय महामंत्री युवा, देव शर्मा महानगर उपाध्यक्ष,ज्ञानेंद्र फौजदार जिला अध्यक्ष युवा,वीरू जिला उपाध्यक्ष युवा, आकाश ग्रोवर, दिनेश गोयल, सोनू बघेल, नीरज सिंह सोलंकी,प्रहलाद चक,यश खिरवार,इंद्रेश, नारायन, प्रवेश, परमवीर, रवि, आयुष, ओमवीर, सौरभ, रंकू आदि राष्ट्र रक्षक व ग्राम वासी मौजूद रहे…