10 हजार की घूस लेते सेक्रेटरी को एंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा, दो लाख का चेक पास करने के लिए मांग रहा था घूस।

0
87

Front News Today: जनपद आजमगढ़ में गोरखपुर से आई एंटी करप्शन टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राम सचिव श्रीराम पर विद्यालय में कायाकल्प व विकलांग शौचालय के नाम पर पूर्व प्रधान से 2 लाख का चेक पास करने के लिए 10 हजार रूपए की घूस मांग रहा था। आरोपी ग्राम सचिव की शिकायत एंटी करप्शन टीम गोखपुर को दी गई। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगी, जिसे आज गिरफ्तार किया गया।

पूर्व ग्राम प्रधान पति अवधेश गौतम ने बताया कि उनके कार्यकाल में अजमतगढ़ ब्लाक के अंतर्गत विद्यालय के कायाकल्प व विकलांग शौचालय सहित कई विकास कार्य कराये थे। जिसमें से दो लाख का भुगतान अभी तक नहीं हुआ था। भुगतान को लेकर ब्लॉक में अपनी फाइल लगाई थी। दो लाख भुगतान के लिए जब सेक्रेटरी से बात की गई तो उसने पैसे की मांग की। जिसके बाद पूर्व प्रधान पति ने सामाजिक संस्था से मिलकर इसकी शिकायत एंटी करप्शन गोरखपुर में की। शिकायत पर पहुंची एंटी करप्शन टीम आज़मगढ़ जिलाधिकारी से मिल कर दो सरकारी गवाह के रूप में माध्यमिक शिक्षा के लिपिक शिशिर सिंह व लोकनिर्माण विभाग के लिपिक रिजवान अहमद को गवाह बनाया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए ताना-बाना बुना गया जिसे आज रंगो हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध एंटी करप्शन टीम ने जिले के जीयनपुर थाने में कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

अवधेश गौतम ( पीड़ित, पूर्व ग्राम प्रधान पति )
रामधारी मिश्रा ( प्रभारी निरीक्षक, गोरखपुर एंटी करप्शन )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here