MANAS ऐप व हेल्पलाइन 1933, डॉयल 112, , हेल्पलाइन 1098, 1030, सड़क सुरक्षा व नशा के दुष्प्रभाव बारे दी गई जानकारी
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा वर्ष 2025 में सुरक्षा व जागरूकता को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। टीम ने जनवरी से नवंबर 2025 की अवधि में कुल 500 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये हैं, इस दौरान 2,59,763 नागरिकों को जागरूक किया गया।कार्यक्रमों के तहत स्कूल, कॉलेज, आवासीय कॉलोनियों, मार्केट क्षेत्रों, औद्योगिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाये गये।
कार्यक्रमों के दौरान आमजन को निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारियां दी गई
- MANAS ऐप का उपयोग और इसके सुरक्षा लाभ
- हेल्पलाइन 1933— MANAS हेल्पलाइन नंबर
- डॉयल 112—आपातकालीन स्थिति में त्वरित पुलिस सहायता
- हेल्पलाइन 1098—बच्चों से जुड़े आपात मामलों के लिए चाइल्डलाइन
- हेल्पलाइन 1930— साइबर हेल्पलाइन
- सड़क सुरक्षा जागरूकता—ट्रैफिक नियम, हेलमेट/सीटबेल्ट के महत्व व दुर्घटना रोकथाम
- नशा मुक्ति अभियान—नशे के दुष्प्रभाव और इससे बचाव के उपाय
सामुदायिक पुलिसिंग सेल का उद्देश्य नागरिकों और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ाना, लोगों को कानून व पुलिस सेवाओं के प्रति जागरूक करना तथा एक सुरक्षित और सहयोगात्मक वातावरण का निर्माण करना है।
फरीदाबाद पुलिस आगे भी इसी उत्साह के साथ जनहित में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी, ताकि अधिक से अधिक लोग सुरक्षा, कानून और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सचेत बन सकें।



