जिला किन्नौर में चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान कर समय पर पूर्ण करें संबंधित विभाग – जगत सिंह नेगी

0
6

ऽ रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की

ऽ अधिकारियों से निर्माणाधीन कार्यों की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर के आई.टी.डी.पी भवन में आयोजित परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला में विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से चलाए जा रहे विकासात्मक व जन-कल्याणकारी कार्यों को गति प्रदान कर समय पर पूर्ण किया जाए। इस दौरान लंबित पड़े विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने सर्दी के मौसम के दौरान लोक निर्माण विभाग को सड़कों को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए तथा सड़कों की टायरिंग के कार्य में गुणवत्ता लाने, सड़कों के गड्डे भरने और उपरूक्त स्थान पर मिलपत्थर लगाने को कहा। उन्होंने विभाग द्वारा विभिन्न सम्पर्क मार्गों पर किए जा रहे कार्यों की विस्तृत चर्चा की और गुणवत्तापूर्ण कार्यों पर बल दिया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों का लाभ मिल सके।

बागवानी मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के जिन स्थानों में सर्दी के दौरान पेयजल की समस्या होती है वहां पर अभी से आवश्यक कार्यवाही करें ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों से पेयजल योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा मांगा और जिला में पेयजल व सिंचाई योजनाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों के माध्यम से जिला में विभिन्न विकासात्मक कार्य व योजनाएं चलाई जा रही हैं उनसे संबंधित विभागीय अधिकारी समय-समय पर जमीनी स्तर पर पहुंचकर कार्य का जायजा लें ताकि जिला के लोगों को वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों व योजनाओं का लाभ मिल सके।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त किन्नौर ओम प्रकाश यादव ने बैठक का संचालन किया और विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की।

बैठक में कार्यकारी उपायुक्त डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग पसंग नेगी, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य केसर नेगी, सुखदेव नेगी, डॉ. सूर्या बोरस, बीर सिंह नेगी, जयकृष्ण नेगी, जिला परिषद उपाध्यक्षा प्रिया नेगी, जिला परिषद सदस्य हितैष नेगी, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता मामले किन्नौर धनवीर ठाकुर, उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा किन्नौर कुलदीप नेगी, उपनिदेशक उद्यान भूपेंद्र नेगी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कविराज, तहसीलदार कल्पा अभिषेक बरवाल, खण्ड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल नेगी, उप-पुलिस अधीक्षक नवीन जालटा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पीयूष शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

आईस स्केटिंग रिंक कल्पा में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों का शुभारंभ किया

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज कल्पा स्थित आईस स्केटिंग रिंक में आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों का शुभारंभ किया तथा कहा कि लाहौल-स्पीति के स्पीति खण्ड की तर्ज पर जिला किन्नौर में भी आईस स्केटिंग गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

राजस्व मंत्री ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से युवाओं का रूझान इस खेल के प्रति बढ़ेगा तथा जिला के युवाओं को स्पीति से प्रोत्साहित होकर विभिन्न आईस स्केटिंग खेलों में भाग लेना चाहिए तथा आईस-हॉकी खेल में जिला व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से पर्यटन में भी बढ़ावा होगा तथा कल्पा का नाम प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन होगा।

कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर स्पीति की महिला आईस हॉकी की टीम को 01 लाख रुपये की राशि तथा टीम के कोच को 35 हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा व कोठी की छात्राओं को रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 15-15 हजार रुपये की राशि प्रदान की।

इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सरोज नेगी, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. सूर्या बोरस, जिला परिषद सदस्य हितैष नेगी, कल्पा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here