स्वदेशी अपनाकर ही देश मजबूत बनेगा : राजेश नागर

Date:

  • कैबिनेट मंत्री राजेश नागर ने बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर किया स्वदेशी अभियान का नेतृत्व

फरीदाबाद, 29 नवंबर।
आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी अभियान के तहत रेल यात्री संपर्क अभियान का आयोजन जिला अध्यक्ष सोहन पाल सिंह की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन, बल्लभगढ़ पर किया गया। जिसमें हरियाणा के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यहां उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और उन्हें देश में बने सामान खरीदने की अपील की। कैबिनेट मंत्री राजेश नागर और पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर स्वदेशी अपनाओ के स्टिकर भी लगाए, ताकि लोग जागरूक हों और भारतीय वस्तुओं को अधिक अपनाएं।

कैबिनेट मंत्री राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि देश 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बने। इसके लिए जरूरी है कि हर नागरिक स्वदेशी सामान का इस्तेमाल करे और विदेशी चीजों पर निर्भरता कम करे। उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा में यह अभियान चलाया जा रहा है। हर जिले और विधानसभा में स्वदेशी अपनाकर देश को मजबूत बनाने का सशक्त संदेश दिया जा रहा है। मंत्री ने यह भी कहा कि जल्द ही राज्य में स्वदेशी दुकानों की शुरुआत की जाएगी, जहां सिर्फ भारतीय उत्पाद ही मिलेंगे।

कैबिनेट मंत्री राजेश नागर ने रोहतक में खेल मैदान में खिलाड़ी की हुई मौत पर मंत्री नागर ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने घटना के बाद तुरंत आवश्यक कार्रवाई की है। साथ ही सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बने स्टेडियमों और खेल सुविधाओं की जांच करें, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और खिलाड़ियों को बेहतर व्यवस्था मिल सके।

इस अवसर पर समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने यात्रियों से संवाद कर स्वदेशी अपनाने, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने तथा प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती देने का संदेश दिया।

इस अवसर पर मेयर प्रवीण जोशी, जिला प्रभारी कमल यादव, हरियाणा सरकार में चेयरमैन हुकम सिंह भाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, जिला महामंत्री अनुराग गर्ग, बलदेव अलावलपुर, जिला मीडिया प्रभारी राजेश कौशिक, सह मीडिया प्रभारी हन्नी कुमार सहित बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख तथा ज्येष्ठ–श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related