फरीदाबाद:- बता दें कि पुलिस चौकी सिकरोना में नवीन त्यागी वासी गांव करनेरा, फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि ¾ जनवरी की रात को छ: लोग घर की दीवार कूद कर अंदर आये और जिनमें से दो लडको ने उसे और उसकी मां को एक कमरे में बैठा दिया और कुछ लडके दुसरे कमरे में जहां उसकी पत्नी और बच्चे सो रहे थे। वहां जाकर उन्होंने कट्टा दिखाया और साइड में बैठने को कहा जिसके बाद वो अलमारी से पैसे, दो गले के सैट, चार अंगुठी, दो चैन, एक सोने का सिक्का, करीब ढाई किलो चांदी व मेरा मोबाइल फोन ले गये। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा AVTS की टीम ने कार्रवाई करते हुए जितेन्द्र वर्मा (42) वासी गांव जखेडा, उ.प्र. को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि जितेन्द्र हापुड के गांव स्याना में सुनार का काम करता था और इसने चोरी का सामान खरीदा था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
मामले में पहले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।



