लडाई झगडे के मामले में चार आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने किया गिरफ्तार

Date:

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा लडाई झगडों के मामलों में संलिप्त अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कडी में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने कार्रवाई करते हुए लडाई झगडे के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आदर्श नगर, फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी बहू रानी (काल्पनिक नाम) व बेटे की आपसी अनबन चल रही थी। जिसके चलते रानी ने 24 अगस्त की रात को अपने घर पर फोन कर अपने परिवार वालो को बुला लिया। जिन्होंने आते ही घर का दरवाजा खोलने को कहा और जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो एक लडका घर की छत से होते हुए घर के अंदर घुसा और दरवाजा खोल दिया। जिसके बाद घर के अंदर 10/12 लोग घुसे और उनके साथ लाठी डंडो से मारपीट की। जिस शिकायत पर थाना आदर्श नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि थाना आदर्श नगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जय भगवान वासी खोह, मानेसर, हरिश, राकेश वासी आदर्श नगर, फरीदाबाद व उमेश वासी खेडा खलीलपुर, नूंह को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि रानी आरोपित जय भगवान की भांजी है, रानी ने फोन कर बताया था कि ससुराल वाले परेशान कर रहे हैं। जिस पर आरोपी जय भगवान अपने भाईयों, बेटा उमेश व पड़ोसी हरिश, राकेश व अपने अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ पीडित के घर पर आये और उन्होंने जबरदस्ती घर में घुसकर शिकायकर्ता और उसके बेटे के साथ मारपीट की थी। चोरों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

मामले में आरोपी कृष्ण व रविन्द्र को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related