फरीदाबाद- 02 जनवरी 2025
29 नवंबर को थाना मुजेसर में विकास कुमार वासी पर्वतीय कालोनी फरीदाबाद ने अपनी शिकायत में बताया कि 25 नवंबर को अपनी बाईक लेकर गुर्जर चौक पर गया था, उसने अपनी मोटरसाइकिल को साइड मे खडा कर दिया। जब वापस आया तो मोटरसाइकिल नहीं मिली जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले में आगे कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर आरोपी सोनू को सेक्टर-56 फरीदाबाद से चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया। आरोपी सोनू गाँव-नीम, थाना -गोवर्धन, जिला-मथुरा, उत्तरप्रदेश हाल किरायेदार हरीश जैलदार की कबाड़े की झुग्गी गली न. 3 गाँव-मुझेडी ,बल्लभगढ़ फरीदाबाद का रहने वाला है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने मोटरसाइकिल को गुर्जर चौक से चोरी किया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।