फरीदाबाद- 02 जनवरी 2025
01 जनवरी को अपराध शाखा की टीम को गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से रुण उर्फ़ मन्नू वासी मकान नंबर DC 976 वार्ड नंबर 8 डबूआ कॉलोनी फरीदाबाद के पास अवैध नशा होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रुण को सब्जी/भूसा मंडी एरिया से गांजा बेचते हुए काबू करके 340 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना डबुआ में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया ।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह एक किलोग्राम गांजा रु. 9000 में दिल्ली से किसी अंजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था। जो कुछ गांजा उसने बेच दिया, आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई है।