पीड़ित परिवार ने पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता से भेंट कर फरीदाबाद पुलिस का किया धन्यवाद
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। 24 नवम्बर 2025 को ओल्ड थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान बैग काटकर सोने के आभुषण (कीमत लगभग 18 लाख) व नगदी चोरी की गई थी। अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाही करते हुए आरोपी अर्जुन वासी त्रिखा कॉलोनी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने चोरी किए हुए आभूषणों को बैंक में गिरवी रखकर 10 लाख रुपए का लोन ले लिया था। अपराध शाखा की टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए आभूषणों को बरामद किया गया।
मामले के संबंध में आज 21 जनवरी को अशोक रखेजा RWA प्रधान सेक्टर-19 व पीड़ित परिवार की तरफ से सुलतान, सुरेश मंगला, प्रवीन भाटी, संजय भाटी, नवीन भाटी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता से भेंट कर फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस शहर में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।



