नशे के इंजेक्शन उपलब्ध कराने वाले दुसरे आरोपी को अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने किया गिरफ्तार

0
4

फरीदाबाद- 29 दिसंबर 2024

बता दे कि अपराध शाखा टीम 16 जुलाई को आरोपी कासिद को निचला मौहल्ला गांव धोज एरिया से 40 Buprenorphine के साथ गिरफ्तार किया था। जिसका मामला थाना धोज में दर्ज किया गया था। मामले में आगे कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने आसीफ को भी गिरफ्तार कर लिया था।

मामले में आगे कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी अज्जी उर्फ अजीज वासी गांव शहपुर नांगली मेवात को नहूं से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरपी नशे के इंजेक्शन बेचकर मुनाफा कमाने के लिए बेचता है। आरोपी पर पूर्व में भी नशा तस्करी के मामले नहूं और फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here