–हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल 15 अगस्त को करेंगे जिला स्तरीय समारोह में शिरकत
कैथल, 13 अगस्त ( ) राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन पुलिस लाईन मैदान में होगा। समारोह को लेकर मंगलवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में एडीसी सी.जया श्रद्धा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया और परेड़ की सलामी ली। एडीसी ने बताया कि 15 अगस्त को मुख्य समारोह में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे पीटी शो, डंबल, लेजियम, योगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतिम पूर्वाभ्यास में सबसे पहले एडीसी सी.जया श्रद्धा ने ध्वजारोहण किया। उसके बाद परेड निरीक्षण किया गया। विभिन्न टुकडि़यों द्वारा शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी गई। एडीसी ने परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा योगा की प्रस्तुति दी। अंतिम पूर्वाभ्यास में जिला पुलिस पुरूष व महिला की टुकड़ी, होम गार्ड की प्लाटून, एनसीसी डिविजन ब्वायज विंग, एनसीसी गर्ल्ज डिविजन, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की एसपीसीसी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की गर्ल्ज गाईड, भीष्म ओपन स्काउट तथा प्रजातंत्र के प्रहरियों की प्लाटून ने तीनों तीन कूच काल से सलामी मंच के आगे से गुजर कर शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी। समूची परेड का नेतृत्व डीएसपी ललित कुमार ने किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए किए गए अंतिम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों द्वारा समूह गान, सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा कोरियोग्राफी, हिंदू गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्राओं द्वारा भगंड़ा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा व गीता भवन के नजदीक के स्कूल की छात्राओं द्वारा हरियाणवी नृत्य, सुपार्श्व जैन पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न त्यौहारों को प्रदर्शित करती नृत्यावली तथा डीएवी स्कूल द्वारा भारत के इतिहास को प्रतिबिंबित करती कोरियोग्राफी की प्रस्तुति भी दी गई। इसके साथ-साथ आरकेएसडी स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी।
एडीसी सी.जया श्रद्धा ने विभिन्न स्कूलों की टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में दी जाने वाली सभी प्रस्तुतियों की टीमों का निरंतर अभ्यास करवाते रहें, ताकि समारोह में और भी अच्छी प्रस्तुतियां पेश की जा सके। स्वतंत्रता दिवस समारोह हमारा राष्ट्रीय पर्व है, उसी गरिमा के अनुरूप हम सबको इसे मनाना है।
इस मौके पर एसपी उपासना, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी उमेद सिंह, डीसीडब्ल्यूओ बलबीर चौहान, डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार, डीईओ विजय लक्ष्मी, नायब तहसीलदार संदीप, बीईओ डॉ. नरेश कुमार, अश्वनी बत्तरा, सुशील कुमार, वंदना, प्रज्ञा पाशा जैन, प्रवीण, रमेश चहल आदि मौजूद रहे।