भारत सरकार ने देश में नई बुलेट ट्रेन परियोजनाओं के लिए टेंडर आमंत्रित की हैं।

Date:

Front News Today: भारत सरकार ने देश में नई बुलेट ट्रेन परियोजनाओं के लिए टेंडर आमंत्रित की हैं। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) को सात हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।

इन HSR में 886 किलोमीटर लंबा दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर शामिल है, जो मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को जोड़ेगा। दिल्ली को हाई-स्पीड रेलवे या बुलेट ट्रेन के माध्यम से मुंबई से जोड़ा जाएगा।

रेल मंत्रालय द्वारा पहचाने जाने वाले अन्य एचएसआर गलियारों में दिल्ली से वाराणसी (865 किमी), मुंबई-नागपुर (753 किमी), चेन्नई-मैसूर (435 किमी), दिल्ली-अमृतसर (459 किमी), मुंबई-हैदराबाद (711 किमी) और शामिल हैं। वाराणसी से हावड़ा (760 किमी)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी किरण देव शर्मा के निधन पर शोक

बल्लभगढ़/फरीदाबाद।तिगांव रोड स्थित पंडित प्लेस निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं...

33,55,088 रुपये का फ्रॉड करने के मामले में खाताधारक गिरफ्तार

खाते में आये थे ठगी के 10 लाख रुपये,...