बारिश के चलते जलजमाव के कारण जमीन धंसी।

Date:

Front News Today: जनपद आजमगढ़ में 16 सितंबर की रात हुई बारिश के बाद से शुरू तबाही अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। सिधारी थाना क्षेत्र के निजामाबाद मार्ग स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय के बगल में स्थित एक मिठाई की दुकान की जमीन धंस गई। अचानक जमीन धंसने से वहां मौजूद लगभग 10 लोग उसमे फंस गये। जिसमें उन्हें हल्की चोटें आईं। हालांकि इस दौरान आलमारी, फ्रीज अन्य सामान उसमें धस गया।

आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के परानापुर में मिठाई की दुकान के अंदर ज़मीन धसने से एक बड़ा हादसा हुआ जिससे सभी धसे 10 लोग तत्काल सुरक्षित निकल लिए गए। आज़मगढ़ में 16 सितंबर की बारिश के बाद कई दिनों तक जलभराव था। माना जा रहा है कि जमीन दलदली होने के कारण अचानक दुकान की जमीन धंस गई। इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो अफरा-तफरी मच गई। लोग भागकर मौके पर पहुंचे। प्रशासन को सूचना मिली तो मौके पर भेजकर सभी सामान को बाहर निकाला गया। फिलहाल कोई जनहानि न होने से सभी ने राहत की सांस ली।

निशांत राय (स्थानीय निवासी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वकीलों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही – एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला न्यायालय में आज अधिवक्ता भूपेश जोशी...

मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 86 बुढैना फरीदाबाद में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

पलवल फरीदाबाद के 50 विद्यालयों के एक हजार खिलाडी...