स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाने के लिए प्रत्येक बच्चे के मन की खुशी उनकी प्रस्तुति में दिखाई पड़ रही थी।

0
0

सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य प्रस्तुतियों द्वारा अनाज मंडी पिहोवा में स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए फाईनल रिहर्सल की गई, जिसमें चयनित स्कूलों के बच्चों ने फुल ड्रेस में पूरे जोश व उमंग के साथ प्रस्तुतियां देकर अंतिम रिहर्सल की। मंगलवार को फाईनल रिहर्सल में छात्रों ने फुल ड्रेस में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान के साथ की तथा परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उनके साथ तहसीलदार आदित्य रंगा व खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र गर्ग उपस्थित थे।

एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक ढंग से मनाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। उन्होंने 15 अगस्त 2024 के कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को प्रात: 8.45 बजे मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके पश्चात 8.58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन तथा स्वागत, 9 बजे ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय धुन, 9.02 बजे परेड का निरीक्षण, 9:10 बजे मुख्य अतिथि का भाषण, 9:20 बजे मार्च पास्ट, 9.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.30 बजे प्रशंसा पत्र तथा पारितोषिक वितरण तथा 11 बजे राष्ट्रगान होगा।

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की 10 टीमों का चयन किया गया है। इनमें गुरुकुल कुरुक्षेत्र द्वारा मलखम, गीता माडल स्कूल पिहोवा द्वारा संगीतमय योगा, गुरु नानक देव अकादमी द्वारा समूहगान, एसआईएस एकेडमी द्वारा सत्यमेव जयते थीम सांग, अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा कारगिल विजय गाथा पर कोरियोग्राफी, गीता मॉडल स्कूल द्वारा सैनिक का जीवन पर आधारित नाटिका, कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल द्वारा देशभक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी, सीडी पब्लिक स्कूल द्वारा जलियांवाला बाग पर आधारित कोरियोग्राफी, एजीएस स्कूल द्वारा भारत हमारी मां समूहगान तथा डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय गान की फाइनल रिहर्सल की गई।

इसी प्रकार मार्च पास्ट के लिए हरियाणा पुलिस की टुकड़ी, डीएवी कालेज पिहोवा की एनसीसी सीनियर डिवीजन, रा.व.मा.वि. धूलगढ़ का स्काऊट दल, राकवमावि पिहोवा की एनएसएस की टुकड़ी, राकवमावि पिहोवा की गल्र्ज गाईड की टुकड़ी, डीएवी व.मा.वि. पिहोवा का फ्लैग मार्च, तथा बाबा श्रवण नाथ व.मा.वि. पिहोवा के बैंड की टुकड़ी ने फाईनल रिहर्सल की। इस मौके पर बीडीपीओ साहब सिंह, नगर पालिका सचिव संद्र सिंंह, नायब तहसीलदार हरिओम, मार्किट कमेटी सचिव चंद्र सिंह, पीटीआई दलविंद्र सिंह, किरण कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्कूलों के अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे। इस मौके पर मंच का संचालन नित्यानंद शास्त्री ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here