सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा कलश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, किन्नर समाज ने चांदी का मुकुट व घण्टा किया भेंट
Faridabad : अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा शनिवार को एनआईटी के दशहरा ग्राउंड से विशाल कलश यात्रा निकाली गई, यह कलश यात्रा ढोल नगाड़ों व गाजे-बाजों के साथ निकाली गई, जिसमें न केवल फरीदाबाद बल्कि दूरदराज से आए किन्नर समाज के गणमान्य सदस्यों ने हिस्सा लिया। यात्रा का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ हुआ, उसके उपरांत यात्रा शहर के विभिन्न मार्गाे से होकर गुजरी, जहां जगह-जगह इस कलश यात्रा को लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और किन्नर समाज के गणमान्य सदस्यों से आर्शीवाद लिया। यात्रा परिक्रमा करते हुए एन आई टी एक नंबर स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर पहुंची, जहां संस्था के प्रधान डा. राजेश भाटिया के नेतृत्व में इस कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। तथा थिया भाटिया द्वारा संस्था के द्वार पर रिबन कटवाने की रीत करवाई गई और पुष्प-वर्षा की गई और किन्नर समाज के लोगों का भव्य अभिनंदन हुआ। उसके उपरांत किन्नर समाज के सदस्यों ने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा शांति-हवन किया और चांदी का मुकुट और घण्टा मंदिर को भेंट किया। इस मौके पर प्रधान डॉ. राजेश भाटिया ने कहा कि, किन्नर समाज हमें सिखाता है कि असली पहचान शरीर से नहीं, आत्मबल, आत्मसम्मान और इंसानियत से बनती है। यदि समाज उन्हें सम्मान, अवसर और समान अधिकार दे, तो वे देश के विकास में और भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। किन्नर समाज न केवल प्रेरणा है, बल्कि यह हमें सहिष्णुता, समानता और मानवीय मूल्यों का सच्चा अर्थ समझाता है। और खुशियों में इनके आने से खुशियां दुगुनी हो जाती है और इनके आर्शीवाद से सुख-समृद्धि के द्वार खुलते है। उन्होंने कहा कि आज इनकी भव्य कलश यात्रा मंदिर में पहुंची और उन्होंने पूजा अर्चना की, इससे समाज में सुख-समृद्धि आएगी और सब मंगल होगा। डॉ. भाटिया सहित मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने किन्नर समाज के वरिष्ठ सदस्यों से आर्शीवाद लिया और उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर फरीदाबाद की गुरु मां मनीषा, राखी मां एवं आवी दीक्षित ने बताया कि हर वर्ष अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा भव्य कलश यात्रा शहर में निकाली जाती है और इसका उद्देश्य समाज में सुख समृद्धि और वैभव का आगमन हो। उन्होंने बताया कि आज निकाली गई कलश यात्रा यादगार रही और शहर के लोगों ने इसमें अपनी भागेदारी निभाई, जिसके लिए वह सभी का आभार जताते है। इस अवसर पर प्रधान डॉ. राजेश भाटिया के साथ उनकी धर्म-पत्नी जनक भाटिया, मोक्षित भाटिया, उचिका भाटिया, शैला कपूर, जान्हवी भाटिया, अर्चना नरूला, बिंदु भाटिया, ज्योति भाटिया, मंजू भाटिया, कृष्णा भाटिया, लाज अरोड़ा, संतोष नागपाल, रोहित भाटिया, मंदिर कमेटी के सदस्यों में बंसी लाल कुकरेजा, अमर बजाज, रिंकल भाटिया, सचिन भाटिया, अमित नरूला, रंजय भाटिया, पंकज भाटिया, इंदर चावला, प्रेम बब्बर, सरदार अमरजीत सिंह भाटिया, सरदार कुलदीप सिंह भाटिया, खेम बजाज, संदीप भाटिया, भरत कपूर, रविंदर गुलाटी, अरविन्द शर्मा, पंकज अरोड़ा, हिमांशु बांगा व् स्कूल अध्यापकों में निशि अदलखा, सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, नेहा चौहान, रेखा जौहरा, नीतू भाटिया, नीलम सचदेवा, सीमा भाटिया, रेखा वाधवा, सुनीता गग्गर, नीतू रहेजा, मोनिका मुद्गल, मान्या रतड़ा, संदीप कौर, कुमारी हर्षिता, कुमारी प्रियंका, चाहत नेगी, रजनी खस, इंदु देसवाल, शोभा शर्मा, रुबीना खातून, विकास शर्मा, अशोक बैंसला व् अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे



