Front News Today: नोएडा सेक्टर 104 स्थित कानूनी अधिकार संगठन के कार्यालय पर एच जे एस (जज साहब बनने की बहुत बहुत बधाई ) मैं चयनित दिनेश नागर जी एडवोकेट और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ट अधिवक्ता प्रदीप राय जी एडवोकेट का स्वागत कानूनी अधिकार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया । इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन से श्री प्रदीप राय जी सीनियर अधिवक्ता एवं रीना राय एडवोकेट मौजूद थे । संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर बुके देकर तथा कानूनी अधिकार संगठन का मोमेंटो देकर सम्मानित किया । इस मौके पर श्री दिनेश नागर जी एडवोकेट ने बताये की जीवन मे मे की गई मेहनत कभी भी बेकार नही जाती , आज उसी का परिणाम है मेरा सेलेक्शन एच जे एस मैं हुआ है और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ट अधिवक्ता श्री प्रदीप राय जी ने कहा कि कानूनी अधिकार संगठन लोगों की भलाई के लिए जो कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित कर रहा है । यह कार्य वास्तविक में बहुत सराहनीय है व नेक कार्य है । इसकी जितनी प्रशंसा की जाए बहुत कम है । इस मौके पर श्रीमती रीना राय एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपके संगठन के द्वारा जो निशुल्क कानूनी जागरूकता का शिविर समय-समय पर नोएडा क्षेत्र में किए जाते हैं इससे लोगों में कानूनी न्याय के प्रति लोगों मे विश्वास जागेगा । इस मौके पर शारदा चतुर्वेदी जी ने मौजूद लोगों को कानूनी अधिकार संगठन के विषय में तथा अब तक क्या कार्य किया है तथा कहां पर किया गया तथा इससे किस प्रकार से लोगों को फायदा हो सकता है विषय में विस्तार से बताया । कार्यक्रम का संचालन शिकुल झा जी एडवोकेट के द्वारा किया गया इस मौके पर कानूनी अधिकार संगठन के सदस्य रणपाल एडवोकेट व मेने #विक्रमसेठी जी ने कहा कि हम लोगों को जागरूक करने के लिए सभी क्षेत्रों में निशुल्क जागरूकता शिविर आयोजित करते रहेंगे । इस मौके पर दिनेश सक्सेना एडवोकेट, के एम तिवारी एडवोकेट, अंजू शर्मा एडवोकेट, शारदा सिंघल, दीपा जैन एडवोकेट, सी बी सक्सेना जी एडवोकेट, नीरज झा एडवोकेट, मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता, विक्रम सेठी, पवन भाटी एडवोकेट, पंकज खारी एडवोकेट, राजेश नागर एडवोकेट, आयुष गर्ग एडवोकेट, गौरव यादव जी और अभिनन्दन बिस्वास आदि लोग मौजूद थे
कानूनी अधिकार संगठन ने किया एच.जे. एस ( जज साहब बनने की बहुत बहुत बधाई ) मैं चयनित दिनेश नागर जी और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप राय जी का स्वागत समारोह ।
Date:



