फरीदाबाद- 22 नरवम्बर 2024
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा के दिशा-निर्देश के अन्तर्गत फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशे के दुष्परिणामों के बारे में लोगो को जागरुक करने के लिए तथा नशे के आदी लोगो को डॉक्टरों से परामर्श दिलाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में पुलिस थाना पल्ला की टीम ने नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए नशे के आदी करीब 50 लोगो को सेक्टर-14 रेड क्रॉस सोसायटी ड्रग एडिट में ईलाज के लिए ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम ने जरूरतमंद लोगों को सामान्य चिकित्सा उपचार दिया गया तथा उन्हें नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया तथा आवश्यक उपायए बतलाएं गए।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि पुलिस टीम ने नशे के आदी लोगो को परामर्श दिलाने के साथ-साथ आमजन को भी नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरुक किया साथ ही डायल-112 और साइबर हेल्पलाइन के उपयोग और महिला विरुद्ध अपराध की जानकारी देकर जागरूक किया गया। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से भी अपील है कि वह नशा तस्करों की सूचना हेल्पलाईन नम्बर 9050891508 पर देकर नशा तस्करी करने वालों पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।