इस्माईलपुर एमसीडी टोल के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की हत्या
फरीदाबाद: बता दें कि 17 में की रात को सूरज उम्र 26 साल की शराब ठेका इस्माइलपुर नजदीक दिल्ली एमसीडी टोल टैक्स के पास गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस पर थाना पल्ला में हत्या व अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा DLF ने मामले में गौरव (26) वासी शाहदरा नोयडा उत्तर प्रदेश को पल्ला एरिया से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गौरव ने एक देसी पिस्टल व 5 कारतूस रोहित नागर को 65000 रुपये में दिये थे, दोनों आरोपी दोस्त है। जिसको माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
मामले में अजय, रोहित नागर, आकाश व रोहन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।



