दो पक्षों में खूनी संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी।

0
90

Front News Today: जनपद आजमगढ के तहबरपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें दो लोग घायल हो गये, एक युवक की हालत खराब होने पर उसे जिला चिकितसालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

आजमगढ़ जिले में तहबरपुर थाना क्षेत्र के शिवरामपुर गांव निवासी रामराज यादव और सुखई यादव के बीच काफी दिनों भूमि विवाद है। इसी भूमि विवाद को लेकर 1 नवंबर को दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो दोनों पक्षों के लोगों को शांति भंग में पाबंद किया था। इसी मामले को लेकर कल बुधवार को दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी, इस मारपीट में अंगद नामक युवक का सर फट गया, जबकि उसी बहन शर्मीला भी घायल हो गयी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों की जांच करायी गयी। इसमें एक युवक घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस मारपीट में जो भी लोग शामिल रहे है उनकी धनराशि को जप्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है, यही नहीं इनके अपराधिक इतिहास को देखते हुए गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई की जायेगी।

अनुराग आर्य ( पुलिस अधीक्षक, आज़मगढ़ )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here