विशेष प्रचार अभियान का द्वितीय चरण 5 अगस्त से होगा शुरू

0
0

-सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की विभागीय और सूचीबद्ध भजन पार्टी के सदस्य भजनों और लोकगीतों से गांव-गांव शहर जाकर लोगों को करेंगे सरकार की योजनाओं और नीतियों के प्रति जागरूक

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में शुरू किया गया विशेष प्रचार अभियान द्वितीय चरण के तहत जिले में 5 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा। विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ के नेतृत्व व जिला उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ के मार्गदर्शन में दूसरे चरण के तहत 31 अगस्त तक चलने वाले विशेष प्रचार अभियान में जिला के सभी गांव और शहरों को कवर करते हुए आमजन को भजनों और लोकगीतों के माध्यम से सरकार की योजनाओं व नीतियों के साथ-साथ उपलब्धियों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दूसरे चरण के मद्देनजर विभागीय तथा सूचीबद्ध भजन पार्टी द्वारा लोगों को वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से रूबरू कराया जाएगा। विशेष प्रचार अभियान के तहत जिला के सभी खंडों पलवल, होडल, हथीन, हसनपुर, पृथला और बडोली के सभी गांव और शहरी क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आमजन को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं व सेवाओं की जानकारी उनके घर द्वार तक जागरूकता माध्यम से पहुंचाना ही विशेष प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य है। विशेष प्रचार अभियान के 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए प्रथम चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी जिला के सभी गांव और शहरों में जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके अलावा भजनों और लोकगीतों के माध्यम से सामाजिक बुराइयों पर कटाक्ष करने के साथ- साथ मौसमी बीमारियों से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई हिदयातों का पालन करने का भी आह्वान करते हुए आमजन को जागरूक किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here