पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजीव कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 नवंबर को उसकी नाबालिक बेटी दोपहर को घर से गई थी परंतु वापस नहीं लौटी। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया की थाना सेक्टर-58 की टीम ने कार्रवाई करते हुए राहुल वासी खम्हेला जिला कानपुर हाल दयालबाग, सुरजकुण्ड फरीदाबाद को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। नाबालिक लड़की को भी पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर लिया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पीड़िता की मम्मी के साथ काम करता था और पीड़िता कभी-कभी अपनी मम्मी के लिए खाना लेकर आई थी। वह नाबालिक को बहला फुसलाकर अपने साथ अपने गांव ले गया, वहां नाबालिक के साथ गलत काम किया। जिसको अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।



