राशन वितरण में पारदर्शिता बरतने को लेकर राज्य सरकार गंभीर प्रदेश के सभी राशन डिपो पर लगाए जाएंगे

0
4

राशन वितरण में पारदर्शिता बरतने को लेकर राज्य सरकार गंभीर
प्रदेश के सभी राशन डिपो पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरा व हेल्पलाइन नंबर
गोदामों में शीघ्र रखवाएं चावल
बाहर रखने से चावल की गुणवत्ता पर पडता है असररू खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर
बैंक की तर्ज पर राशन लेते वक्त आएगा ओटीपी: खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर
चंडीगढ, 9 जनवरी। प्रदेश सरकार राशन वितरण में पारदर्शिता बरतने को लेकर बेहद गंभीर है। इसे लेकर प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने चंडीगढ में अधिकारियों की एक बैठक ली। जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी डिपो पर सीसीटीवी कैमरा व हेल्पलाइन नंबर लगाए जाने के आदेश दिए हैं, ताकि राशन कार्ड उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।
मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों से कहा कि गोदामों में फिलहाल चावल रखने की क्षमता कम है। चावल की आवक को गोदामों में सुरक्षित रखने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि गोदामों में रखे गेहूं को बाहर प्लेंथ पर सुरक्षित रखने की व्यवस्था कराएं तथा चावल की आवक को गोदामों में रखवाया जाएए ताकि राइस मिल संचालकों को किसी तरह की कोई परेशानी न होने पाए। चावल को बाहर रखने से उसकी गुणवत्ता पर असर पडता है। पीडीएस को लेकर उन्होंने अधिकारियों से निर्बाध रूप से सप्लाई सुनिश्चित करने को कहा है।
राशन लेते वक्त आएगा ओटीपी
प्रदेश में बैंक की तर्ज पर अब उपभोक्ताओं को डिपो से राशन लेते वक्त एक ओटीपी आएगा। इसके बाद ही डिपो संचालक उसे राशन मुहैया करा सकेगा। जिला खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने राशन वितरण के मामले में पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से ओटीपी शुरू करने का जा रही है। अगले कुछ दिनों में यह योजना प्रदेश भर में शुरू कर दी जाएगी।
डिपो खुलने की समय सारिणी के लगाए जाएंगे बोर्ड
जिला खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों से कहा कि सर्दी और गर्मियों के समय में डिपो खुलने के समय का उल्लेख किया जाए। ऐसा करने से कार्ड धारक निर्धारित समय से डिपो पर पहुंच सकेंगे। इसी तरह दुकानदारों बाहर हेल्पलाइन नंबर लगाना होगा, ताकि कोई भी उपभोक्ता उन नंबरों से पर्याप्त जानकारी ले सके।
बैठक में एसीएस फूड एवं सप्लाई आनंद मोहन शरण, डायरेक्टर राजेश जोगपाल, एफसीआई व हैफेड अफसरों के अलावा राइस मिल एशोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here