फरीदाबाद- 02 जनवरी 2025
फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए 01 जनवरी को अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने आरोपी जसबीर वासी डबूआ कॉलोनी फरीदाबाद को पूराने तालाब के पास से काबू किया है। आरोपी से एक देसी कट्टा व 7 जिंदा कारतूस बरामद किये गये है। जिसके खिलाफ थाना ओल्ड फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टा व कारतूस को पलवल से ₹25000 में खरीद कर लाया था।
अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी पर पूर्व में भी लडाई झगडे का मामला ओल्ड फरीदाबाद में दर्ज हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।