पल्ला क्षेत्र में गोली से घायल होने के मामले में अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने एक आरोपी को किया काबू

0
4

फरीदाबाद- 29 दिसंबर 2024

बता दें कि 28 दिसंबर को पुलिस चौकी नवीन नगर में प्रियम ओझा वासी गाँव खटोनी जिला बलिया उत्तर प्रदेश हाल बसन्तपुर कालोनी फरीदाबाद ने एक शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया कि उसका दोस्त सागर व अमित समय करीब 04.30 PM पर बसन्तपुर कालोनी गन्दे नाले के पास खाली प्लाटो में बैठे हुए थे। उसी समय दोस्त कृष्णा उर्फ उधम वासी बसन्तपुर कालोनी फरीदाबाद आया था। जिसने अपनी जाकेट की जेब से पिस्टल निकालकर सीधा मेरे ऊपर गोली चला दी, गोली दाहिनी हाथ में लगी और हाथ से निकलकर पेट में घुस गई। जिसकी शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए, पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने आरोपी कृष्ण उर्फ उधम(18) को पल्ला एरिया से काबू किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह डीजे का काम करता है। नशा करने का आदी है। आरोपी ने पिस्टल को अपने दोस्त से हवा बाजी करने के लिए लिया था। 28 दिसंबर को पिस्टल को लेकर अपने दोस्तों के पास गया था। जहां पर उसने पिस्तौल को अपने दोस्तों में दिखाए। आरोपी ने पिस्तौल को खोलकर दिखाया और एक कारतूस वहीं गिर गया। फिर उसने प्रियम की तरफ पिस्टल करके ट्रिगर दबा दिया और प्रियम को गोली लग गई। आरोपी को मामले में अधिक जानकारी के लिए काबू किया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here