वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

0
5

फरीदाबाद- बता दें कि थाना सराय खवाजा में मनीष कुमार वासी बिलासपुर कंपलेक्स गांव बदरपुर नई दिल्ली ने बताया कि वह अपने काम से फरीदाबाद SEC 37 HUDA MARKET आया था मोटरसाइकिल HUDA MARKET में खडा किया था। वापिस पर मोटरसाइकिल नही मिली जिसका मुकदमा थाना सराय ख्वाजा में दर्ज है।

अपराध शाखा टीम गस्त पर थी गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान आरोपी को नया पुल पल्ला फरीदाबाद से चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। आरोपी दिनेश गांव बुदली जिला भरतपुर राजस्थान हाल नंगला एनक्लेव पार्ट-2 का रहने वाला है।

-आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने मोटरसाइकिल को सेक्टर 37 हुड्डा मार्केट से चोरी किया है। इसके संबंध में थाना सराय ख्वाजा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here