शादी विवाह की पार्टी में चोरी को वारदातों का अंजाम देने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार,

0
4

गिरोह में बच्चों को करते हैं शामिल

फरीदाबाद- 22 दिसंबर 2024

बता दें कि पुलिस प्रेस नोट

शादी विवाह की पार्टी में बच्चों का इस्तेमाल कर चोरी को वारदातों का अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

फरीदाबाद- 22 दिसंबर 2024

बता दें कि थाना खेडी पुल में 16 नवंबर को सतीश चन्द वासी पूजा कालोनी गाजियाबाद ने शिकायत में बताया कि उसके लड़के की शादी 15 नवंबर को हरी नगर में थी। शिकायतकर्ता के पास एक बैग था जिसमें एक लाख पचास हजार रुपये , सोने की चार चूड़ी , एक पैनेडल, एक मंगलसूत्र व चांदी की तीन जोडी चूटकी,एक जोडी पायल थी, उसकी जैकिट में लगी सब्जी के दाग को साफ कर रहा था उसी समय एक अन्जान लडका आया और बातों में उलझा कर उसके साथ मौजूद दूसरे लड़के ने ज्वेलरी वाले बैग को चोरी कर लिया। जिसका मामला थाना खेड़ी पुल में दर्ज किया गया।

मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम में सीसीटीवी कैमरे व अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तीनों आरोपियों को खेड़ी पुल एरिया से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजेंद्र वासी गांव कड़िया, विशाल गांव गुलखेड़ी,सावंत गांव जाट खेड़ी जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश के रहने वाले का नाम शामिल है। आरोपियों को मामले में चोरी किए गए आभूषण व पैसे तथा अन्य शामिल आरोपियों की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here