डोडा पोस्त उपलब्ध कराने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार

0
4

फरीदाबाद-बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए 9 दिसम्बर को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने हरिशपाल को 4 किलो 354 ग्राम चूरा डोडा पोस्त सहित काबू किया था, जिसके विरुद्ध थाना आदर्श नगर में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी ने पूछताछ बतलाया कि विमल से चूरा डोडा पोस्त खरीद कर लेकर आया था।

मामले में आगे कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी विमल वासी आसपुर, बरेली हाल जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि 4 किलो 354 ग्राम चूरा डोडा पोस्त हरिशपाल को 10000/-रु में बेचा था। आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड जांच ने पर पाया कि आरोपी पर पूर्व में भी नशा तस्करी के 3 मामले फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here