
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी प्रियांसु को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया के अपराध शाखा DLF की टीम ने आरोपी प्रियांसु वासी रोशन नगर, पल्ला को नवीन नगर चौक, पल्ला, फरीदाबाद से काबू किया है। आरोपी से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना पल्ला फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी देशी कट्टा अपने चचेरे भाई मुकेश से लेकर आया था जिसकी तलाश अभी जारी है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।