फरीदाबाद- 22 दिसंबर 2024
बता दें कि थाना मुजेसर में सागर महाजन वासी Sec -24 Haryana Metal Industries कम्पनी में 18 नवंबर को कम्पनी के अन्दर चोरी कर हो गई। जिसका मुकदमा थाना मुजेसर में दर्ज है।
अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी को सेक्टर 22 शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम संजय वासी नगला एनक्लेव पार्ट 2 सारन का रहने वाला है। आरोपी चोरी की वारदातों को नशा की पूर्ति के लिए अंजाम देता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
आरोपी का अपराधी रिकॉर्ड जांच ने पर पाया गया है कि आरोपी पर दो मामले वाहन चोरी तथा एक मामला अवैध हथियार उपलब्ध कराने का दर्ज है।