फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगने के लिए अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियों कि धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने मांगेराम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपी मांगेराम गांव मोहना छांयसा का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा की टीम बल्लबगढ़ एरिया में गस्त पर थी, गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी को सोहना पुल बल्लबगढ़ से काबू किया है। आरोपी से मौके पर देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ़ में अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टा व कारतूस को किसी टैक्सी ड्राइवर से 5500/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।