मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शामिल होना बतलाकर ठगी के मामले में साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार,

0
4

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर बल्लबगढ़ की पुलिस टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शामिल होना बतलाकर धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि सेक्टर-9 में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना साइबर बल्लबगढ़ में दी गई अपनी शिकायत में बतलाया कि 17 दिसम्बर को उसके पास एक फोन आया जिसने बतलाया कि TRAI से बोल रहा हुं आपके पास दो मोबाईल नम्बर है, आपका एक मोबाईल नम्बर मुम्बई के पते पर है जो यह नम्बर आप से संबंधित नही है। इस नम्बर में आपके आधार कार्ड नम्बर का दुरुपयोग किया गया है। इसके उपरांत उसने शिकायतकर्ता को मुम्बई पुलिस स्टेशन के एक मोबाइल नम्बर से उप निरीक्षक से बात करने को कहा, इसके उपरांत एक महिला से बात करने को कहा जिसका नम्बर भी दिया गया। महिला से बात करने पर महिला ने शिकायतकर्ता को मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शामिल बतलाया और सारी संपत्ति जब्त करके जेल में डालने की धमकी दी। उन्होंने शिकायतकर्ता पर दबाव डालते हुए अपनी FD और बचत खाता की राशि को भेजने के लिए कहा। जिसपर शिकायतकर्ता ने अपने अलग अलग खातों से उनके पास राशि: 60,00,000/-रु ट्रांसफर कर दिया। जिसके संबंध में थाना साइबर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज किया गया है।

मामले में कार्यवाही करते हुए साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कार्तिक और जयदीप शिरोया का नाम शामिल है। दोनों आरोपी सूरत गुजरात के रहने वाले है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जयदीप एकाउंट होल्डर है जिसके खाते में कार्तिक के कहने पर धोखाधडी के पैसे डलवाए गए है तथा इन पैसों को एकाउंट से निकलवाकर आगे कार्तिक ने अन्य आरोपियो को दिए है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here