
फरीदाबाद- साइबर ठगों ने तकनीकी का गलत प्रयोग करके लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। ऐसे ही एक मामला में टास्क पूरा करवाने के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने आरोपी यश व चिरांश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में हैबिटेट रेजिडेंसी सेक्टर-78 फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बतलाया कि उसके पास व्हाट्सएप पर मैसेज आया जिसने अपने आप को GIOTTUS कंपनी की HR बतलाया। जिसके बाद उसने एक लिंक भेज रेटिंग का काम करके और इन्वेस्टमेंट करके अच्छा लाभ कमाने का लालच दिया। जिसके बाद ठगों ने टेलीग्राम का लिंक भेज टेलीग्राम ग्रुप में जोड दिया। जिसमें उसे डाटा टास्क दिया और 15000/-रू टास्क में इन्वेस्टमेंट करने के बाद 28200/-रू का लाभ दिखाया, जिसके बाद 88200/- रूपये टास्क में इन्वेस्टमेंट करने के बाद 1,59,100/- का लाभ बताया। जब शिकायतकर्ता ने अपने लाभ के पैसे निकालना चाहे तो पैसे नही निकल पाये। जिसके बाद ठगों से संम्पर्क किया जिसपर उन्होने इन्कम टैक्स , GST इत्यादि का डर दिखाया और पैसे इन्वेस्ट करने को कहा। इस प्रकार शिकायतकर्ता ने दबाव में आकर 34,47,000/-रू ठगों के खाते में भेजें। इस तरह शिकायतकर्ता के साथ ठगी हुई। जिस पर साइबर थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया।
उन्होने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपी यश (21) वासी श्री गंगानगर, राजस्थान व चिरांश (20) वासी श्री गंगानगर, राजस्थान को गंगानगर, राजस्थान गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चिरांश खाताधारक है तथा राजमिस्त्री है। उसने अपना खाता आगे यश को दिया था, उसके खाता में मामला से जुडे 5,90,000/-रू आये थे।
आरोपी यश ने चिरांश का खाता ठगों को दिया था, जो खाता में आये पैसे को निकलवा कर ठगों को देता था। दोनो आरोपी एक दुसरे को पिछले 2 साल से जानते है और दोस्त है।
मामले में अधिक जानकारी के लिए आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।