फरीदाबाद- बता दें कि चौकी सैनिक कालोनी की टीम 20 दिसम्बर को गस्त पर थी गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से आरोपी लोकैश उर्फ अग्रेंज वासी नेहरू कालोनी फरीदाबाद के संबंध में प्राप्त सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सैनिक कलोनी रोङ नजदीक बजली दफ्तर से गिरफ्तार किया है। आरोपी से मौके पर 290 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना ङबुआ में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि 290 ग्राम गांजा किसी व्यक्ति से 2000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ क बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है। आरोपी पर पूर्व में एक मामला अवैध हथियार का,एक मामला सट्टे का तथा 2 मामले चोरी के फरीदाबाद में दर्ज है।