बल्लभगढ़ मंडी के सामने अंडरपास और रेलवे ओवरब्रिज को 7 लेन करने का कार्य भी जल्द होगा शुरू है – कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री

Date:

चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और सभी सदस्यगण व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और मंडी के विकास के लिए समर्पित भाव से करें कार्य – मूलचंद शर्मा,विधायक

बल्लभगढ़ 27 नवंबर
आज बल्लभगढ़ में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने संयुक्त रूप से बल्लभगढ़ मार्किट कमेटी के चेयरमैन सजीव बैंसला, वाइस चेयरमैन श्रीमती कांता बंसल सहित सभी नियुक्त सदस्यगण को पदभार ग्रहण कराया ।
इस मौके पर एसडीएम और मंडी सचिव की भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर स्थानीय व्यापारियों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायक का जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायक ने नई नियुक्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि मार्किट कमेटी क्षेत्र के व्यापारिक ढांचे को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि नवनियुक्त मार्किट कमेटी के चेयरमैन सहित सभी सदस्यों को भी अपना दायित्व निभाते हुए सब्जी मंडी और अनाज मंडी के सभी व्यापारियों की समस्याओं को एक परिवार की तरह समझते हुए समस्याओं का समाधान करना है।
केंद्रीय राज्य श्री गुर्जर ने कहा कि बल्लभगढ़ मंडी के सामने अंडरपास और रेलवे ओवरब्रिज को 7 लेन करने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा ताकि बल्लभगढ़ मंडी से जेसीबी तक लगने वाले ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल सके।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले मई महीने तक मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेसवे को दिल्ली से जोड़ दिया जाएगा ,उसके बाद बल्लभगढ़ से दिल्ली का सफर 20 मिनट का हो जाएगा।
उन्होंने बल्लभगढ़ क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य चले हुए हैं बल्लभगढ़ सोहना फ्लाईओवर पर भी कार्य शुरू है,मुजेसर अंडरपास पर भी कार्य शुरू है, मोहना एलिवेटेड पुल पर कार्य तेजी के साथ चल रहा है।
इसके अलावा बल्लभगढ़ में रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार किया गया है जैसी अनेकों परियोजनाएं बल्लभगढ़ शहर में चली हुई हैं उन्होंने बल्लभगढ़ के विकास को चार चांद लगाने के लिए विधायक मूलचंद शर्मा को भी बधाई दी।

इस अवसर पर विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री गुर्जर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने बल्लभगढ़ के क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आगे भी उन्हें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा विकास बल्लभगढ़ क्षेत्र में कराएंगे।

उन्होंने उम्मीद जताई कि नव नियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और सभी सदस्यगण व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और मंडी के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने टीम को शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र में पारदर्शिता, विकास और सुचारू व्यापारिक माहौल को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों एवं नेताओं में एसडीएम मयंक भारद्वाज, मंडी सचिव इंदरपाल, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा,महिला जिला अध्यक्ष फरीदाबाद ममता राघव,जिला महामंत्री अनुराग गर्ग चेयरमैन हुकमसिंह भाटी
सहित सभी मंडल अध्यक्ष,सभी पार्षदगण,सभी सीएम विंडो एमिनेंट सदस्यगण,अनाज मंडी और सब्जी मंडी के व्यापारिगण,सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related