जिला में हुए 405536 मतदाता, मतदान केन्द्रों की संख्या हुई 484

0
0

चरखी दादरी, 21 अगस्त। जिला में विभिन्न भवनों के 281 स्थानों पर कुल 484 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। लोकसभा चुनाव के मुकाबले विधानसभा चुनाव में दो मतदान केन्द्र ज्यादा होंगे। इस बार जिला में मतदान के लिए खेलों की थीम पर आधारित मॉडल बूथ बनाने की योजना है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनत्तम सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदान केन्द्रों पर रैंप, बैठने का स्थान, शोचालय आदि का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। बुर्जुग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी मतदान केन्द्रों पर विशेष तौर पर व्यवस्था की जाएगी।

खेलों को आधार मानकर बनाएं जाएंगे मॉडल बूथ

उपायुक्त ने बताया कि दादरी जिला से कई विख्यात खिलाड़ी संबंध रखते हैं। ऐसे में चुनाव के दिन खेलों को आधार मानकर मॉडल बूथ बनानें की योजना है। ओलंपिक पदक विजेता या फिर जिला का अंर्तराष्टï्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को बै्रंड अंबेसडर बनाने के लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की योजना के अनुसार कुश्ती व अन्य किसी खेल की थीम को लेकर बूथ बनाए जाएंगे।

दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 281 स्थानों पर बनाए गए 484 मतदान केन्द्र

उन्होंने बताया कि जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 484 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जोकि 281 स्थानों पर हैं। उन्होंने बताया कि दादरी विधासभा में कुल 244 मतदान केन्द्र हैं। इसी प्रकार बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 239 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में दो स्थान पर पांच-पाचं मतदान केंद्र, 12 स्थानों पर चार-चार मतदान केंद्र, 24 स्थानों पर तीन-तीन मतदान केंद्र, 91 स्थानों पर दो-दो मतदान केंद्र और 142 स्थानों पर एक-एक मतदान केंद्र है।

जिला में मतदातओं की संख्या हुई 405536

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में कुल मतदाताओं की संख्या चार लाख 5 हजार 536 हो गई है। इनमें 2 लाख 13 हजार 983 पुरुष और 1 लाख 91 हजार 552 महिला तथा एक किन्नर मतदाता है। दादरी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 8 हजार 322 मतदाता और बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 97 हजार 214 मतदाता है। उन्होंने बताया कि दादरी विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या 98 हजार 376 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 9 हजार 946 है। इसी प्रकार बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 93 हजार 176 महिला और 1 लाख 4 हजार 37 पुरुष व एक किन्नर मतदाता है।

उन्होंने बताया कि आयु अनुसार मतदाताओं का विभाजन किया जाए तो जिला में 211 मतदाता ऐसे हैं जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है और 5 हजार 490 वरिष्ठï नागरिक मतदाता हैं। जिला में 18-19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 10 हजार 963 है। जिला में 2 हजार 427 दिव्यांग मतदाता भी है। उन्होंने बताया कि दादरी विधानसभा क्षेत्र में 100 वर्ष से अधिक आयु के 92 मतदाता, वरिष्ठï नागरिक 2 हजार 614 मतदाता, 18-19 वर्ष आयु के 5 हजार 455 मतदाता है। दादरी विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1 हजार 210 है। इसी प्रकार बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 100 वर्ष से अधिक आयु के 119 और वरिष्ठï नागरिक 2 हजार 876 मतदाता व 18-19 वर्ष की आयु के 5 हजार 508 मतदाता है। यहां पर 1 हजार 217 दिव्यांग मतदाता भी है।

लाइसेंसधारी जल्द जमा करवा दें अपने हथियार

जिलाधीश ने बताया कि जिला में कुल 1500 से अधिक लोगों के पास आर्म लाइसेंस हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी लाइसेंस धारकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि वे अपने हथियार संबंधित थानों में जमा करवा दें। अगर कोई हथियार जमा नहीं करवाता है तो उन लोगों को नोटिस दिया जाएगा और इसके बाद इनके लाइसेंसे कैंसल करने का कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

जिला प्रशासन ने चुनाव की सभी तैयारियां की पूरी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला में लगभग सभी तैयारियां कर ली गई हैं। सभी जरूरी आदेश जारी किए जा चुके हैं और ईवीएम व वीवीपैट की पहले स्तर की चैंकिंग भी हो गई है। इ सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला के लिए अर्ध सैनिक बलों की कंपनियों की मांग की गई है और उनके रहने आदि का प्रबंध कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी मतदाताओं को समय पर वोटर सूचना स्लिप का वितरण कर दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव डयूटी से गैरहाजीर रहने वाले कर्मचरियों के खिलाफ निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार एफआईआर दर्ज करवाकर कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here