
-गांव मंडकोला में विधायक के पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया गर्मजोशी के साथ स्वागत
गांव मंडकोला के खेतों में सेम की समस्या को दूर करने के लिए सिंचाई विभाग की तरफ से लगाए गए तीन ट्यूबवेलों का हथीन के विधायक प्रवीन डागर और मंडकोला निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता दयानंद गुप्ता सेशन कोर्ट गुड़गांव ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर शुभारंभ किया। इन ट्यूबवेलों के शुरू होने से गांव मंडकोला के खेतों में काफी हद तक सेम की समस्या से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक प्रवीन डागर ने कहा कि मंडकोला गांव की यह समस्या काफी पुरानी थी, जिसे इन ट्यूबवेलों के शुरू होने से काफी हद तक निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि हथीन विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और इन विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर दयाचंद गुप्ता, हरेकिशन डागर, डॉ. जीवनलाल बलिराम डागर, नरेंद्र डागर, वीरेंद्र नंबरदार, सतीश डागर, चरण सिंह, रामकुमार, सुशील डागर, विपिन गुप्ता, विनोद गुप्ता, कर्मपाल जेई, राजेश पवार जेई, शैलेंद्र जेई और संदीप डागर जेई समेत गणमान्य जन मौजूद रहे।