*गणित में निपुण विद्यार्थियों के लिए होगी “निपुण गणितज्ञ प्रतियोगिता”*

0
0

*निपुण मिशन के अंतर्गत खंड बरवाला का विशेष इनीशिएटिव*

पंचकूला जुलाई 25: उपायुक्त एवं मिशन डायरेक्टर एफ एल एन पंचकूला डॉ यश गर्ग की अध्यक्षता एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक की देखरेख में चल रहे निपुण कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक इंप्लीमेंटेशन यूनिट की मीटिंग का आयोजन खंड बरवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में खंड शिक्षा अधिकारी जोगिंदर लाठर, बी आर सी रमेश बत्रा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार ने विशेष तौर पर शिरकत की ।

जिला एफ एल एन समन्वयक एवं बी पी आई यू सचिव असिन्द्र कुमार ने बताया कि ब्लॉक बरवाला की इस बी पी आई यू में निपुण इंप्लीमेंटेशन के लिए ब्लॉक स्तर की रणनीति तैयार की गई जिसमें मॉनिटर व मैटर विजिट कंप्लायंस, जिला स्तरीय ओ आर एफ प्रतियोगिता, कार्यपुस्तिका एवं शिक्षण सामग्री का वितरण, स्टार अध्यापक, खंड बेस्ट प्रैक्टिस, एन्डलाइन एसेसमेंट की तैयारी, एवं खंड बरवाला के विशेष इनीशिएटिव “निपुण गणितज्ञ” प्रतियोगिता पर विशेष रूप से कार्य योजना तैयार की गई । जिसके अंतर्गत शीघ्र ही विद्यार्थियों का गणित का उपलब्धि आकलन किया जाएगा जिसमें कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों का गत वर्ष की उपलब्धि एवं वर्तमान कक्षा में अभी तक अपेक्षित गणित दक्षताओं की उपलब्धि के आधार पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें सफल होने वाले विद्यार्थी को “निपुण गणितज्ञ” सम्मान से नवाजा जाएगा ।

बैठक में ब्लॉक एफ एल एन कोऑर्डिनेटर अंजलि चहल ने पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति दी ।

इस खंड स्तरीय बैठक में खंड के विभिन्न क्लस्टर मुखिया, बीआरपी वह एबीआरसी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here