आरोपी पर पहले वाहन चोरी व अवैध हथियार रखने के 10 मामले में है दर्ज
फरीदाबाद – फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपराध शाखा AVTS की टीम ने थाना सेंट्रल के एक वाहन चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय, निवासी गांव जटान खानपुर, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी जगदम्बा कॉलोनी, दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस प्रोडक्शन पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नेतराम, निवासी जीवन नगर, फरीदाबाद ने थाना सेंट्रल में शिकायत दी थी कि उसने अपनी ईको गाड़ी को सेक्टर-12 तहसील के बाहर खड़ा किया था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। शिकायत के आधार पर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पूछताछ में सामने आया की आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध पहले भी चोरी तथा आर्म्स एक्ट के कुल 10 मामले दर्ज हैं। अपराध शाखा AVTS की टीम ने आरोपी को माननीय अदालत से पुलिस प्रोडेक्शन पर लेकर आगामी पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।



