फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने फोन हैक कर खाता से पैसे निकालने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-7, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 15 सितम्बर को उसके पास कथित सैमसंग कस्टमर केयर कर्मचारी का फ्रिज के रूटीन चैक अप के लिए कॉल आया। जिसके कुछ देर उन्होंने उसके पास फोन पर एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करते ही उसका फोन हैक हो गया और उसके बैंक खाता 1,81,862/-रू कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते मुकेश कुमार (52) वासी सिरोल, ग्वालियर, कृष्णा श्रीवास्तव (20) व हेम श्रीवास्तव (32) वासी थाटीपुर ग्वालियर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि ठगी के पैसो से आरोपी मुकेश के क्रैडिट कार्ड की पैमेंट की गई थी, जिस क्रैडिट कार्ड की जानकारी आरोपी कृष्णा व हेम ने आगे ठगों को दी थी, जिसके बाद ठगों द्वारा उसके कार्ड की पैमेंट की गई। आरोपी मुकेश, कृष्णा के दोस्त का पिता है। जिसके बाद आरोपी कृष्णा व हेम ने कार्ड पैमेंट के पैसे आरोपी मुकेश से ले लिए और अपना कमीशन रख कर आगे ठगों के पास भेज दिये।
आरोपी मुकेश को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया वहीं आरोपी कृष्णा व हेम को अधिक पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



