फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके निरंतर में ईको गाडी चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुये क्राईम ब्रांच AVTS-1 की टीम ने संजय(33) वासी जटांन खानपुर उत्तर प्रदेश, मंगल सिंह(53) वासी दिल्ली व सरपू(48) वासी गांव कोट जिला पलवल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जीनव नगर पार्ट-1 गौछी वासी एक व्यक्ति ने थाना सेंट्रल में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपनी इको गाडी रोज कि तरह तहसील कम्पाउंड के बाहर रोड पर खडी की थी तथा जब वह लंच के लिये वापस आया तो गाडी वहा नही थी। जिस संबंध में थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामल दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आरोपी संजय व मंगल नशा करने के आदी है तथा नशापूर्ति करने के लिये उन्होंने इस गाडी को 28 नवंबर 2025 को सेक्टर-12 एरिया से चुराया था। दोनों आरोपितों ने चोरीशुदा गाडी को 20,000 रुपये में सरपू नाम के कबाडी को बेच दिया था। जिस पर कार्रवाई करते हुये आरोपित सरपू को गिरफ्तार किया गया है। संजय व मंगल से 20,000 रुपये बरामद किये गये है।
तीनों आरोपितों को माननीय न्यायलय में पेश किया गया जहा से संजय व मंगल को जेल तथा सरपू को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



