फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की साइबर ठगों पर सख्त कार्रवाई जारी, इसी क्रम में साइबर थाना NIT की टीम ने सोशल मिडिया पर ऑनलाइन कपडे खरीद के नाम पर ठगी के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जवाहर कॉलोनी, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम चलाते समय उसे लेडिज कपडों के लिए एक पेज kurtis_collection_54 दिखाई दिया। उसने पेज के माध्यम से सेलर से सम्पर्क किया, जिसके बाद उसने 1600/-रू के कपडे COD पर भेजने को कहा। पेमेंट करने के बाद जब उसने ऑर्डर ट्रैक आईडी मांगी तो उससे उससे विभिन्न चॉर्जिज के नाम पर कुल 17,600/-रू ऐठ लिये और ना ही कपडे मिले और ना ठगों ने उसके पैसे वापिस करे। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि थाना साइबर NIT की टीम अभिषेक सैनी (21) वासी अचरौल, जिला जयपुर राजस्थान, रोशन (21) व लेखराज (20) वासी गांव सांगावाला जिला जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रोशन ने इंस्टाग्राम पर पेज बनाया था और बाकि दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता से पास कस्टमर केयर अधिकारी बन कर कॉल की थी और शिकायतकर्ता के पास स्कैनर भेजकर पैसे मंगवाये थे। तीनों दोस्त है। अभिषेक B.Com तथा लेखराज LLB की पढाई कर रहा है वहीं रोशन 8 वीं पास है। जिनको अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।



