फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस का साइबर अपराधियों पर प्रहार जारी है, क्रैडिट कार्ड लिमिट बढाने के नाम पर ठगी करने के एक मामले में 16 दिसंबर को साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने 3 आरोपितों को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बस्सापाडा ओल्ड फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास क्रैडिट कार्ड लिमिट बढाने के लिये ठगों का विडियों कॉल आया। ठगों ने उसे गुगल पर एक लिंक खोलने और उस पर अपने कार्ड की जानकारी भरने के लिये कहा गया। जानकारी भरने के बाद उसके फोन पर एक ओटीपी आया, जिसको ठगों ने विडियों कॉल के माध्यम से देख लिया और इसके उपरांत उसके खाता से 32,576/-रू कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल टीम ने आनन्द मिश्रा वासी गांव माटीयारा, प्रयागराज हाल खोड़ा कॉलोनी, गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश, अंकित कुमार वासी गांव छपरा बिहार हाल सैक्टर-62 नोएडा व रितेश यादव वासी गांव नावली लालपुर, हाथरस हाल बहरामपुर, गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने नोएडा में एक ऑफिस बना रखा था, जहां से आरोपितों ने क्रैडिट कार्ड की लिमिट बढाने के लिए शिकायतकर्ता के पास के पास कॉल किया और विडियों कॉल के जरिये कार्ड की डिटेल व ओटीपी लेकर खाता से पैसे निकाल लिये तथा तीनों ने आपस में पैसे बांट लिये। अंकित ने पीडित के पास कॉल की थी। तीनों आरोपी पहले नोएडा में एक साथ एक कॉल सेंटर पर काम करते थे। जिनको तीन दिन पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता



