आज से ही हल्का कैथल के सभी लोगों को तिरंगा यात्रा के लिए करेंगे आमंत्रित
कैथल, 7 अगस्त ( ) विधायक लीलाराम ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं की बैठक ली । विधायक लीला राम ने कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया कि 11 से 14 अगस्त तक हरियाणा में सभी हल्का में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी । सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श के बाद तय हुआ कि आने वाली 12 अगस्त को हल्का कैथल में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। विधायक लीला राम ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा शहर के सेक्टर 21 जिमखाना क्लब से शुरू करके विश्वकर्मा चौक , आरकेएसडी कॉलेज, पिहोवा चौक, आईजी कॉलेज, जाट स्कूल, लघु सचिवालय से सैक्टर 19 से होते हुए ढांड रोड पर महाराजा पैलेस से लाला चरण दास मार्ग पर विधायक लीला राम के निवास पर समापन किया जाएगा।
विधायक लीला राम ने कहा कि भाजपा सरकार ने देशवासियों में देश भक्ति का भाव जगाया है। भाजपा पार्टी हर साल तिरंगा यात्रा निकालती है। भारतीय जनता पार्टी सरकार राष्ट्र निष्ठा व देश निष्ठा खड़ी करने वाली पार्टी है। तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना का निर्माण होता है, क्योंकि 15 अगस्त के मौके पर जब देशवासी यह पर्व मानते हैं तो सबको देश के वीर जवानों की कुर्बानी याद आती है और शहीदों के समान के लिए भारतीय जनता पार्टी तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना निर्माण करने का काम करती है। विधायक लीलाराम ने कहा कि कैथल हल्के की तिरंगा यात्रा बहुत ही भव्य तरीके से निकल जाएगी।
इस मौके पर शहरी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बत्रा, पाड़ला मंडल अध्यक्ष संजीव कांगड़ा, रघुबीर फौजी दयोरा, अशोक भारती, अनिल आहूजा, सुमित गर्ग, लीलू सैनी, रिंकू सैनी, संजय गुर्जर, ऊषा मचल, अक्षरा गुप्ता, सतपाल भारद्वाज, हरपाल शर्मा, कुशल पाल, श्याम लाल कल्याण, रणधीर वाल्मीकि बाता, नरेश सजुमा, भाग सिंह खनोदा, विकास कठवाड़, सत्तू कठवाड़, सुरजीत पूर्व सरपंच नंद सिंह वाला, गुरमेल पूर्व सरपंच, राजू डोहर, सत्यवान मेहरा भी मौजूद रहे।