फरीदाबाद- बता दें कि गत दिनों ज्यादा बारिश होने के कारण फरीदाबाद में बने अंडरपास में पानी भर गया था जिसमे गाड़ी डूबने पर दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। मामले में संज्ञान लेते हुए नगर निगम फरीदाबाद द्वारा अंडरपास के दोनों तरफ गेट लगाने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है ताकि भविष्य में इस प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो। MCF द्वारा ओल्ड तथा एनएचपीसी अंडरपास पर यह गेट लगाए जाएंगे। ये गेट 2-3 दिन में ही लगा दिए जाएंगे। जल भराव के दौरान नगर निगम द्वारा ही इन गेट को बंद किया जाएगा तथा जल निकासी के बाद उनके द्वारा ही गेट खोले जाएंगे। आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जलभराव के दौरान गेट पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे जो ट्रैफिक डायवर्जन करेंगे ताकि कोई ओर व्यक्ति इस प्रकार की दुर्घटना का शिकार ना हो।