आज समाधान शिविर में प्राप्त हुई 43 शिकायतें, संबंधित विभागों को निपटारे के निर्देश :-

0
0

– जिला व उपमंडल मुख्यालय पर आयोजित हो रहे समाधान शिविर

रोहतक, 25 जुलाई : जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र निपटारा करना सुनिश्चित करें। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार हर कार्य दिवस सुबह 9 से 11 बजे तक जिला व उपमंडल मुख्यालय पर समाधान शिविर आयोजित कर यथासंभव निपटारा किया जा रहा है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार ने उपमंडलाधीश आशीष कुमार व नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक के साथ स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर में जन शिकायतें सुन रहे थे। आज समाधान शिविर में 43 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनकी सुनवाई के उपरांत संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निपटारे के लिए सौंपा गया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों के निपटारे से संबंधित रिपोर्ट सरकार को भेजी जा रही है। अधिकारियों द्वारा हर शिकायत का उसी दिन समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जन स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की हर कार्य दिवस को सुबह 9 से 11 बजे तक सुनवाई की जा रही है।

इस अवसर पर जिला पूर्ति एवं नियंत्रक अधिकारी वरिंद्र सिंह, अजमेर सिंह, सुजीत, डॉ. मनोज, मनीष मल्होत्रा, रोशन लाल, नरेश कुमार, राजेश मलिक, कुलदीप सिंह, डॉ. नरेंद्र कुमार, यशवीर सिंह, सतीश कुमार, सुरेंद्र कुमार व भूपेंद्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here