साथ ही, उन्होंने बच्चों की वोल्वो बस को हरी झण्डी दिखाई और उन्हें इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 6000 अनाथ बच्चों को कानून बनाकर ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में अपनाया है। इन 22 बच्चों को इसी योजना के अन्तर्गत चंडीगढ़, दिल्ली और गोवा के भ्रमण पर भेजा गया है। 9 जनवरी को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ हवाई जहाज से गोवा के लिए रवाना होंगे और 13 जनवरी तक गोवा में एक थ्री स्टार होटल में ठहरेंगे और वहां के विभिन्न पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार, उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक हरीश जनारथा, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेन्द्र चौहान और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।