सूरजकुंड इंटरनेशनल आत्मनिर्भर क्राफ्ट फेस्टिवल 2026 को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Date:

फरीदाबाद— फरीदाबाद में 31 जनवरी से प्रारंभ हो रहे 39वें सूरजकुंड इंटरनेशनल आत्मनिर्भर क्राफ्ट फेस्टिवल को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात एडवाइजरी जारी की गई है। यह मेला 15 फरवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से लाखों आगंतुकों के पहुंचने की संभावना है।

मेले में आने वाले आगंतुकों की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। मेले में आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए 10 स्थान चिन्हित किए गए हैं।

डीसीपी ट्रैफिक मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के दौरान 31 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक कई मार्गों पर भारी एवं वाणिज्यिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिबंधित मार्ग निम्नलिखित हैं—
• पाली से शूटिंग रेंज की ओर
• अनखीर से सूरजकुंड की ओर
• NHPC चौक से सूरजकुंड की ओर
• प्रह्लादपुर दिल्ली बॉर्डर से सूरजकुंड की ओर

इन मार्गों पर केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन जैसे फल, सब्जी, दूध एवं दवाइयों की आपूर्ति करने वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

वैकल्पिक मार्ग (ऑप्शनल रूट):
गुरुग्राम की ओर से फरीदाबाद होते हुए दिल्ली जाने वाले वाहन चालक निम्न वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं—
1. सैनिक कॉलोनी मोड़ से अनखीर चौक होते हुए बड़खल मार्ग से दिल्ली की ओर
2. सैनिक कॉलोनी मोड़ से प्याली चौक होते हुए बाटा चौक एवं मथुरा रोड के माध्यम से दिल्ली की ओर

प्रह्लादपुर दिल्ली बॉर्डर एवं शूटिंग रेंज की ओर से सूरजकुंड आने वाले वाहन चालक सीधे सूरजकुंड न जाकर बदरपुर बॉर्डर के रास्ते फरीदाबाद में नेशनल हाईवे से प्रवेश करें।

NHPC चौक से सूरजकुंड की ओर आने वाले वाहन चालक भी फरीदाबाद शहर में प्रवेश हेतु नेशनल हाईवे का प्रयोग करें।

सूरजकुंड मेले हेतु चिन्हित सामान्य पार्किंग स्थल:
1. ईरोज सिटी पार्किंग
2. हेलीपैड पार्किंग (शूटिंग रेंज मर्ज रोड)
3. क्लासिक गार्डन के पास पार्किंग
4. जंगल फॉल पार्किंग
5. होटल विवेंटा ताज के सामने पार्किंग
6. राधा स्वामी सत्संग स्थल पार्किंग
7. होटल गोल्ड फिंच के सामने पार्किंग
8. राधा स्वामी सत्संग स्थल के सामने नगर निगम की भूमि पर पार्किंग
9. लेकवुड सिटी पार्किंग
10. रोडी केसर स्टोन पार्किंग

किसी भी प्रकार की ट्रैफिक सहायता या जानकारी के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक कंट्रोल रूम (0129-2267201, 2225999) या हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करें।
नागरिक फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर एक्स को फॉलो करें ताकि समय-समय पर जारी ट्रैफिक अपडेट्स एवं सूचनाएं प्राप्त होती रहें।

फरीदाबाद पुलिस आमजन से अपील करती है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related